47.60 लाख से निर्मित भवन का उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया उद्घाटन

Himachal Pradesh

नाहन, 4 नवम्बर- प्रदेश सरकार दूर दराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा घर द्वार पर प्रदान करने में लगातार कार्य कर रही है। ताकि गांव व दूरदराज क्षेत्र के बच्चों का भी सर्वांगीण विकास हो सके।
यह बात उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार ने ग्राम पंचायत थाना कसोगा के राजकीय उच्च विद्यालय धायली में 47.60 लाख रुपये से निर्मित तीन कमरों के उद्घाटन के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम राज्य बनाने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा और शिक्षा के स्तर में सुधार करना होगा। उपाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग को स्कूल की चारदीवारी व मुख्य द्वार का प्राक्कलन बना कर निदेशालय भेजने के निर्देश दिए ताकि इसके लिए धन का प्रावधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही धायली स्कूल का दर्जा उच्च करवाया गया था ताकि यहां के बच्चों को दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए न जाना पडे।
उन्होंने कहा कि ददाहू से तिरमली सड़क का टेंडर लगा दिया गया है तथा दो करोड़ रुपये की लागत इस सड़क का सुधारीकरण का कार्य शीघ्र ही आरंभ करवा दिया जाएगा।
इस दौरान उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *