30 मार्च को रोनहाट में होगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

सिरमौर न्यूज/ शिलाई (रोनहाट)

श्री सत्य साई की पावन जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 30 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर साई समिति नाहन, संजीवनी आई केयर और हितैषी समाज सेवा संस्था नाहन के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जाएगा।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही, आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारकों को ऑपरेशन के लिए पांवटा साहिब अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जाएगा।साई सेवा समिति के सदस्य अनिल धीमान ने बताया कि यह शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल होगी और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।