हिस्ट्रीशीटर की नई चाल – समझौते के लिए दबाव का नया तरीका किया इजाद

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

सिरमौर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर घोषित जसवीर सिंह जस्सी अपने ऊपर दर्ज 16 मामलों को एक साथ निपटाने की योजना में लगा हुआ है। इस योजना में शहर के कुछ दलाल सहित सफ़ेद पोश किसम के लोग सक्रीय हो चुके है। दरसल हिस्ट्रीशीटर को जमनीवाला रोड स्थित प्रॉपर्टी का एक हिस्सा विरासत में मिल गया था। जिसे बेचने की फिराक में हिस्ट्रीशीटर लगा हुआ है। पहले अपने छोटे भाई को इस प्रॉपर्टी के मामले में उलझा कर रखा , अपनी सुविधा अनुसार छल से प्रॉपर्टी की तकसीम भी करवा डाली , भाई के साथ मारपीट , भाई की पत्नी के साथ मारपीट सहित उनपर झूठे मामले दर्ज करवाए और अब उसी प्रॉपर्टी का सहारा लेकर जस्सी मामलों को निपटाने का दबाव भी बना रहा है। प्रॉपर्टी के लालच में कुछ कुछ दलाल सहित सफ़ेद पोश किसम के लोग हिस्ट्रीशीटर की चमचागिरी में जुट गए है। छोटे भाई परजीत सिंह हंस और उसके परिवार पर मामले निपटाने का दबाव बनाया जा रहा है। सूचना मिली है की कुछ सफ़ेद पोश मध्यस्ता करने के लिए परजीत के घर तक पहुँच गए। समझौते के एवज में पैसो की ऑफर भी रखी जा चुकी है। मामले निपटाने के लिए 25 लाख तक की ऑफर रखी गयी है। लेकिन परजीत सिंह हंस के स्वाभिमान को नहीं खरीद पाए।
आपको बता दे की रघुवीर सिंह एंड संस – प्रीत हैंडलूम के मालिक परजीत सिंह ने 2 से 3 करोड़ का नुकसान जसवीर सिंह की वजह से उठाया है,
भ्रष्ट पत्रकार कुछ बड़े व्यापारियों को लालच देकर परजीत सिंह पर दबाव बना रहा है।
रघुवीर सिंह एंड संस – प्रीत हैंडलूम के मालिक परजीत सिंह को 2 से 3 करोड़ का नुक्सान तो झेलना ही पड़ा इसके साथ मानसिक और सामाजिक रूप से अलग से परेशान होना पड़ा। लेकिन तुच्छ मानसिकता वाला जस्सी प्रॉपर्टी का लालच देकर मामलो को निपटाने की योजना में लगा हुआ है। कच्चे लालच में आकर सफ़ेद पोश इस व्यक्ति के काले कारनामो को भी भूल चुके है और समाज के दुश्मन को आर्थिक रूप से किसी हद तक मजबूत होता देखना चाहते है।
ऐसे में उन लोगो के जमीर पर भी सवाल पैदा हो रहे है जो अपने थोड़े से लालच के लिए शहर के सबसे बदनाम व्यक्ति का साथ दे रहे है।
सिरमौर न्यूज़ के एक सवाल का जबाब देते हुए रघुवीर सिंह एंड संस – प्रीत हैंडलूम के मालिक परजीत सिंह ने बताया की उनपर समझौते का दबाव जरूर बनाया जा रहा है , उन्हें किस तरीके से पूरे मामले से निपटना है वे अच्छी तरह से जानते है,उनकी आत्म सम्मान की है।
उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा की 25 लाख का ऑफर देने वाले कम से कम एक करोड़ की डील से बात शुरू करें तभी एक टेबल पर बैठकर बात करने में मज़ा आएगा। मुझे लगता है सफ़ेद पोश लोग जस्सी के काले कारनामों को भी सफ़ेद करना चाहते है।