सिरमौर न्यूज/सिरमौरी ताल
चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर द्वारा राजकीय उच्च पाठशाला सिरमौरी ताल (ब्लॉक पांवटा साहिब) में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को हेल्पलाइन सेवाओं, बच्चों की सुरक्षा से जुड़े कानूनों और उनके अधिकारों के प्रति सजग करना था। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर राजेंद्र सिंह और करन ने स्कूल का दौरा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की इंचार्ज सुनंदा किरण ने की, जबकि स्वागत भाषण TGT नरेन्द्र जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सत्र के दौरान केस वर्कर्स ने बच्चों को 1098 हेल्पलाइन सेवा, इसके उपयोग, दुरुपयोग, और इससे जुड़े प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बच्चों के अधिकार, कर्तव्य और सुरक्षा से जुड़े प्रमुख कानून जैसे RTE अधिनियम 2009, किशोर न्याय अधिनियम 2015, POCSO अधिनियम 2012 और ‘अच्छा स्पर्श-बुरा स्पर्श’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी संवाद किया गया।

सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना और सुख शिक्षा योजना जैसी सरकारी पहल की भी जानकारी दी गई, जो ज़िला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित की जाती हैं।इस कार्यक्रम में स्कूल इंचार्ज सुनंदा किरण, 7 अध्यापक, 6 जेबीटी प्रशिक्षु और कक्षा पाँचवी से दसवीं तक के कुल 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया।