रामपुरघाट मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Crime Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब

थाना पुरुवाला पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। रामपुरघाट से चोरी हुई मोटरसाइकिल (नं. UP11BP-0379) की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान गंगेश्वर उर्फ रिशु (27) पुत्र सुरेश कुमार निवासी फतेहपुर डाकघर माजरा और सुरजीत सिंह उर्फ पोम्पी पुत्र ज्ञान चन्द निवासी जगतपुर डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।

थाना पुरुवाला की टीम ने 4 अप्रैल को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों का हिरासत रिमांड हासिल कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है, जिससे अन्य चोरियों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।