सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
जिला परिषद् सिरमौर की पूर्व वाईस चेयरपर्सन मृदुला स्वरुप का स्वर्गवास हो गया है। बीते 14 मई 2025 को उन्होंने अंतिम सांस लेते हुए अपनी सांसारिक यात्रा पूरी की। उनके आकस्मिक निधन से पूरा परिवार शोकाकुल है। उनके निवास स्थान सैनवाला मुबारकपुर, तहसील पांवटा साहिब में उनकी आत्मा की शांति के लिए 25 मई 2025 दिन रविवार को ब्रह्म भोज और रसम पगड़ी का आयोजन शोकाकुल परिवार ने रखा है।
जिला परिषद् सिरमौर की पूर्व वाईस चेयरपर्सन मृदुला स्वरुप को न केवल उनके मृदुल स्वाभाव के लिए जाना जाता रहा बल्कि जो विकास कार्य उन्होंने क्षेत्र के लिए किये है उसे भी लोग याद करते है। वर्ष 2000 से 2005 तक उन्होंने जिला परिषद् सिरमौर की वाईस चेयरपर्सन के रूप में जनसेवा की और विकास करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बताते चले की मृदुला स्वरुप पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की बड़ी बहन भी है। 24 जुलाई 1945 को स्वतंत्रता सैनानी जगदीप चौधरी और जयवंती चौधरी के घर उन्होंने जन्म लिया था। पारिवारिक पृष्ठभूमि के चलते उच्च शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और जन सेवा की भावना उनके मन में रही। मृदुला स्वरुप शिक्षित नारी होने के साथ साथ प्रगतिशील किसान परिवार से भी सम्बन्ध रखती थी। उनके पति रविन्दर स्वरुप प्रगतिशील किसान के रूप में प्रदेश में अपनी विशेष पहचान रखते है। क्षेत्र में स्ट्राबेरी और फूलों की खेती को विकसित करने में उनका बड़ा योगदान रहा है। एक समय में स्वर्गीय मृदुला स्वरुप ने क्षेत्र की महिलाओं और किसानो को भी इस माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा। सिरमौर न्यूज़ परिवार स्वर्गीय मृदुला स्वरुप के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।