बहराल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों ने रैली और प्रतियोगिताओं से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Education Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब (बहराल)

राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घोष “पृथ्वी है हमारा परिवार, इसकी सुरक्षा हमारा अधिकार” के नारे से हुआ, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा।

कार्यक्रम में रेनू गोस्वामी ने इस वर्ष की थीम “मेरी शक्ति, मेरा ग्रह (My Power, My Planet)” पर विस्तारपूर्वक बच्चों को जानकारी दी। विद्यालय के इको ग्रीन ओक क्लब के अंतर्गत विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियाँ आयोजित की गईं। भारत विकास परिषद के महासचिव नीरज उधवानी ने बच्चों को जल संकट और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण शर्मा ने वृक्षों को मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र बताते हुए प्रकृति की रक्षा का महत्व समझाया। परिषद के सदस्य और जगन्नाथ यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर अरोड़ा ने बच्चों को रैली के बाद अल्पाहार वितरित किया।

पृथ्वी दिवस

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जीवन प्रकाश जोशी ने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर “My Power My Planet” विषय पर चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। नारा लेखन में योगिता ने प्रथम, जीविका ने द्वितीय, प्रीति एवं नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अवनी चौधरी और उमंग ने प्रथम, समरदीप और प्रीति ने द्वितीय, तथा नैमिष और सरस्वती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, राकेश कुमार, रणजीत कौर, आशा देवी, हरमिता रमौल, सुरेंद्र कौर, सुदेश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, शशि कुमारी और मंजूरा बेगम की गरिमामयी उपस्थिति रही।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

IPL 2025: LSG ने RR को 2 रन से हराया | 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक डेब्यू

पृथ्वी दिवस