पांवटा साहिब में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर: 140 महिलाओं की हुई मुफ्त मैमोग्राफी जांच

Health Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब महिला युग

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब

इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए सिविल अस्पताल में दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर 22 और 23 अप्रैल को आयोजित हुआ, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं के लिए स्तन कैंसर जांच (मैमोग्राफी टेस्ट) की सुविधा दी गई। 22 अप्रैल को यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला, जबकि 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जांच की गई। गौरतलब है कि पांवटा साहिब में मैमोग्राफी की सुविधा आमतौर पर उपलब्ध नहीं है और यह टेस्ट महंगा भी होता है, लेकिन इनरव्हील क्लब ने इसे पूर्णतः नि:शुल्क कर महिलाओं को बड़ी राहत दी। इस शिविर में कुल 140 महिलाओं की जांच की गई। क्लब की अध्यक्ष रितु गुप्ता और उपाध्यक्ष निर्मित कौर के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में चारुल गोयल, सुप्रिया खुराना, सुनीता शर्मा, डॉ. कंचन खेड़ा, अंजू वर्मा, शिवानी वर्मा, निकिता, रेणु सिंघल, नीना गोयल, गुरमीत नारंग, शैली अग्रवाल, ममता गुप्ता, वसुधा गुप्ता, कविता वर्मा, और कृष्णा धीमान सहित कई सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी रही।

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिताभ जैन, वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. सुधी गुप्ता, डॉ. एवी राघव, डॉ. के. ऐल. भगत और डॉ. एसपी खेड़ा की विशेष उपस्थिति और सहयोग रहा।इनरव्हील क्लब पिछले तीन वर्षों से इस तरह के शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। इसके साथ ही क्लब द्वारा रक्तदान शिविर, स्कूली विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण पर भी विभिन्न गतिविधियाँ की जाती हैं। क्लब की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन महिलाओं ने मैमोग्राफी जांच करवाई है, वे अपनी रिपोर्ट 29 और 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक खेड़ा क्लिनिक पांवटा साहिब से प्राप्त कर सकती हैं।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

IPL 2025: LSG ने RR को 2 रन से हराया | 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक डेब्यू

स्वास्थ्य