पांवटा साहिब के मुस्लिम समाज ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, देशवासियों से एकता की अपील

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। इस घटना को लेकर देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस अमानवीय हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर आवाज उठाई। तहसील कार्यालय में प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने इस कायरतापूर्ण हमले की कठोर शब्दों में निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

पहलगाम

ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। समाज के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ऐसी घटनाएं मानवता पर कलंक हैं। समुदाय ने सरकार से अपील की कि वह सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करे ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से देश को बचाया जा सके। साथ ही, उन्होंने शांति और सौहार्द बनाए रखने का संदेश देते हुए देशवासियों से एकता बनाए रखने की अपील की। पांवटा साहिब के मुस्लिम समाज की यह पहल समाज में आपसी भाईचारे और देश के प्रति समर्पण का उदाहरण पेश करती है।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

IPL 2025: LSG ने RR को 2 रन से हराया | 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक डेब्यू

पहलगाम