सिरमौर न्यूज/ शिमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना का असर अब हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग पर भी दिखाई देने लगा है। राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। चायल और कसौली जैसे प्रमुख डेस्टिनेशनों में वीकेंड की बुकिंग्स रद्द होने लगी हैं। चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना के बाद चायल में 50 फीसदी वीकेंड बुकिंग्स रद्द हो चुकी हैं। वहीं, कसौली में हालात और भी गंभीर हैं—यहां बुकिंग्स और पूछताछ के लिए फोन कॉल तक आने बंद हो गए हैं। पहले इस महीने वीकेंड पर दोनों स्थानों के होटलों में 100 फीसदी बुकिंग थी, लेकिन अब पर्यटन कारोबार में ठहराव देखा जा रहा है। कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार सिंगला ने कहा कि “पहलगाम की घटना के बाद से टूरिस्ट्स का रुझान कम हुआ है। हालांकि, फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर को भरोसा है कि स्थिति जल्द सामान्य होगी। उन्होंने कहा, “घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन हिमाचल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। उम्मीद है कि जल्द ही पर्यटन फिर से रफ्तार पकड़ेगा।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide
IPL 2025: LSG ने RR को 2 रन से हराया | 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक डेब्यू
