सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
स्कूल की प्राचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान संकाय में प्राची ने 93.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदिति भारद्वाज ने 93.6% अंक अर्जित कर द्वितीय तथा विपुल ने 90.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स संकाय में भी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिव्यांश अग्रवाल ने 93.4% अंकों के साथ प्रथम, प्रशांत कुमार पटेल ने 88.6% अंकों के साथ द्वितीय और अथर्व बहल ने 87.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में दिव्यांश ठाकुर (88.4%), शिखा ठाकुर (88.2%), वंशिका (87.2%), हरलीन (86%), शिवेन (86%) और यश वालिया (85.2%) शामिल हैं, जिन्होंने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
प्राचार्या शालिनी कान्त ठाकुर और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है।