मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था करेगी आयोजन
सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर “मेरा गाँव मेरा देश – एक सहारा” संस्था द्वारा 26 जुलाई 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।संस्था के निदेशक डॉ.अनुराग गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज में मानवता की सेवा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है, और इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता को भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। डॉ. गुप्ता ने पांवटा साहिब क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि कारगिल के शहीदों के सम्मान में किया गया यह रक्तदान, सच्चे अर्थों में देशसेवा और मानवता की मिसाल होगा।




