IPL मैच से पहले धर्मशाला स्टेडियम में होगी मॉक ड्रिल, प्रशासन परखेगा आपदा प्रबंधन योजना

Cricket DHARMSHALA (धर्मशाला) Himachal Pradesh IPL 2025 Latest News Nation News Sports

सिरमौर न्यूज/धर्मशाला

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी माह प्रस्तावित टाटा IPL टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच के आयोजन से पहले आपदा प्रबंधन को लेकर स्टेडियम में 25 अप्रैल को माॅक ड्रिल आयोजित की जाएगी इस के लिए टेबल टाॅप एक्सरसाइज 24 अप्रैल को डीसी आफिस में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के आपदा प्रबंधन प्लान पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों की आवश्यक बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक इवेंट के लिए आपदा प्रबंधन प्लान होना अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए माॅक डिल भी आयोजित किया जाना जरूरी है ताकि आपदा की स्थिति में आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबंधन किया जा सके। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि आईपीएल मैच के दृष्टिगत दर्शकों तथ खिलाड़ियों की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन को लेकर भी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्लान तैयार किया गया है।

IPL

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि चार मई, आठ मई तथा 11 मई को टाटा आईपीएल टी-टवेंटी के तहत तीन मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं के साथ साथ अन्य संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को टेस्ट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आस-पास के क्षेत्र में मुरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नम्बरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

IPL 2025: LSG ने RR को 2 रन से हराया | 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक डेब्यू

IPL