सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब
भारतीय जनता पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पांवटा साहिब के विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के उपरांत ग्राम पंचायत पुरुवाला-कांशीपुर की अनुसूचित जाति बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
चौधरी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया और उनके योगदान के कारण उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनके विचारों और मूल्यों का अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी-नेहरू परिवार ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए संविधान में 74 बार संशोधन किए।
विधायक ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया, जबकि कांग्रेस ने इन वर्गों को केवल वोट बैंक के रूप में देखा। इसके विपरीत, भाजपा ने बाबा साहब को सम्मान देते हुए ‘पंचतीर्थ’ की स्थापना की, जिससे करोड़ों वंचितों की भावनाओं को सम्मान मिला है।
चौधरी ने कहा कि भाजपा अनुसूचित वर्गों के अधिकारों और सम्मान के लिए समर्पित है और सामाजिक न्याय की भावना के साथ काम कर रही है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और भाजपा की नीतियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व पंचायत प्रधान कलम सिंह, पूर्व प्रधान नरेश कुमार, उपप्रधान ओमप्रकाश, पूर्व बीडीसी सदस्य राम कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, योगेश लक्की, राजन, मामचंद, रामेश्वर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।