चंबा में शुरू हुई अस्पताल सुरक्षा और आपदा प्रबंधन कार्यशाला, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/चम्बा

भूरी सिंह संग्रहालय चम्बा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 23 अप्रैल तक अस्पताल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन योजना पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।कार्यशाला में उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुकेश रेपसवाल ने मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कहा कि आपदा किसी भी समय आ सकती है जिसके लिए प्रशासन व वालंटियर को राहत और बचाव कार्य के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ताकि होने वाली जान माल की क्षति को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के दौरान टोल फ्री नंबर 1077 पर आपदा से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों को आपात स्थिति में प्रतिक्रिया देने एवं शीघ्र पुनर्बहाली,आवश्यक गतिविधियों और सेवाओं की निरंतरता बनाए रखना है ताकि आपदा के दौरान समुचित प्रतिक्रिया और समन्वय सुनिश्चित रखा जा सके।

आपदा प्रबंधन

कार्यक्रम में जलवायु एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण विशेषज्ञ पंकज कुमार झा ने कहा कि आपदा की परिस्थिति में अस्पतालों की आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता को सुदृढ़ करना तथा आवश्यक सेवाओं की सततता के अलावा अस्पताल स्टाफ, रोगियों एवं आगंतुकों की सुरक्षा करना है। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा के दौरान स्कूल सुरक्षा को बढ़ावा देना, आपदा प्रतिरोधी स्वास्थ्य अवसंरचना का विकास मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्म-प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करना आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर आयुष, स्वास्थ्य और मेडिकल कॉलेज से विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

IPL 2025: LSG ने RR को 2 रन से हराया | 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक डेब्यू

आपदा प्रबंधन